समृद्धि के लिए शैलपुत्री देवी मंत्र Shailaputri Manthra For prosperity

शैलपुत्री देवी की पूजा करते समय इस आरती मंत्र का जप करना समृद्धि के लिए अच्छा होता है

ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डाय विच्चे 

ॐ शैलपुत्री देव्यै नम:।

शैलपुत्री देवी मंत्र

सबसे पहले मां शैलपुत्री की तस्वीर स्थापित करें और उसके नीचे लकड़ी की चौकी पर लाल वस्त्र बिछाएं। इसके ऊपर केशर से 'शं' लिखें और उसके ऊपर मनोकामना पूर्ति गुटिका रखें। तत्पश्चात् हाथ में लाल पुष्प लेकर शैलपुत्री देवी का ध्यान करें। 

शैलपुत्री माँ बैल असवार। करें देवता जय जय कार॥

शिव-शंकर की प्रिय भवानी। तेरी महिमा किसी ने न जानी॥

पार्वती तू उमा कहलावें। जो तुझे सुमिरे सो सुख पावें॥

रिद्धि सिद्धि परवान करें तू। दया करें धनवान करें तू॥

सोमवार को शिव संग प्यारी। आरती जिसने तेरी उतारी॥

समृद्धि के लिए  शैलपुत्री देवी मंत्र Shailaputri Manthra For prosperity


उसकी सगरी आस पुजा दो। सगरे दुःख तकलीफ मिटा दो॥

घी का सुन्दर दीप जला के। गोला गरी का भोग लगा के॥

श्रद्धा भाव से मन्त्र जपायें। प्रेम सहित फिर शीश झुकायें॥

जय गिरराज किशोरी अम्बे। शिव मुख चन्द्र चकोरी अम्बे॥

मनोकामना पूर्ण कर दो। चमन सदा सुख सम्पत्ति भर दो॥

Comments

Search Hindu Devotional Topics

Contact Hindu Devotional Blog

Name

Email *

Message *