सरस्वती मंत्र, बुद्धि और अंतर्दृष्टि की देवी सरस्वती मां के प्रति अपनी श्रद्धा और निष्ठा भाव दर्शाने का तरीका है। देवी सरस्वती को भगवान ब्रह्मा की रचना माना जाता है और वह उनकी समग्र बुद्धि का मूर्त रूप हैं। सरस्वती मंत्र सबके मन में ज्ञान का प्रकाश बिखेरती है, फिर चाहे वह शिक्षाविदों से जुड़ा हो या आध्यात्मिक क्षेत्र से। माना जाता है कि सरस्वती मंत्र मानसिक आत्मविश्वास बढ़ाते हैं और व्यक्ति को अधिक अभिव्यक्तिशील बनाते हैं।
सरस्वती मंत्र
सरस्वती महाभागे विद्ये कमललोचने ।
विद्यारूपे विशालाक्षि विद्यां देहि नमोस्तुते ॥
सरस्वती मंत्र विद्या मंत्र
सरस्वति नमस्तुभ्यं वरदे कामरूपिणि ।
|| विद्यारम्भं करिष्यामि सिद्धिर्भवतु मे सदा ॥
Comments
Post a Comment